सुल्तानपुर लोधी के एक निजी स्कूल दशमेश एकेडमी की अंदर छात्रों के बीच हुई गेंगवार के बाद छात्र के परिजानो ने रोड जाम कर स्कूल के बाहर जम कर प्रदर्शन किया।
छात्र के परिजनों का आरोप है के स्कूल प्रबंधकों ने लड़ाई के बाद उनके बच्चे की ज़बरदस्त पिटाई जिसके बाद बच्चे के शरीर पर पड़े निशान बच्चे को अस्पताल भर्ती करवाना पड़ा।
जबकि मामला बढ़ता देख लोगों से माफ़ी माँग स्कूल प्रबंधकों ने जान छुड़ाई।स्कूल प्रबंधक यह तो मान रहे है के स्कूल के अंदर दो बार छात्रों के गुट आपस में भिड़े ओर सी सी टी वी के आधार पर सात बच्चों को ससपेंड कर दिया गया लेकिन सवाल यह है की स्कूल के अंदर दो बार छात्र आपस में भिड़ते है लेकिन स्कूल उने रोकने में असमर्थ है तो इसकी जुमेदारी किस की है।
बाईट:- जोबनप्रीत सिंह छात्र