In a very starry night the second edition of Indian sports honours was held in Mumbai. Indian sports honours, which is an initiative by Sanjiv Goenka, Chairman, RP-SG Group and Kohli, was held at SVP Stadium in the city. At the event whole sports galaxy appeared and media captured some of the celebrated faces on red carpet. Virat Kohli-Anushka Sharma and Yuvraj Singh arrived with wife Hazel Keech for ceremony. Looking absolutely wonderful, the couple arrived in full glam.
खेल जगत की कई बड़ी हस्तियां शुक्रवार शाम मुंबई में मौजूद थीं। मौका था विराट कोहली और आरपी एसजी द्वारा शुरू किए गए भारतीय खेल समारोह 2019 का। इस कार्यक्रम में 17 खेलों में भारत का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। समारोह में भारतीय क्रिकेट के कई पूर्व और वर्तमान खिलाड़ी सपरिवार मौजूद थे।विराट कोहली ने जहां ब्लैक सूट पहना है। अनुष्का शर्मा भी ब्लैक पैंट के साथ पीच रंग के फर टॉप में काफी खूबसूरत लग रही हैं।विराट के इस समारोह में हाल ही में संन्यास लेने वाले सिक्सर किंग युवराज सिंह ने भी शिरकत की। साथ में उनकी एक्ट्रेस पत्नी हेजल कीच भी मौजूद थीं।
#ViratKohli #AnushkaSharma #YuvrajSingh #HazelKeech