jayaprada-confident-of-winning-battle-in-rampur-sings-a-song-to-influence-voters
रामपुर। यूपी में उपचुनावों की घोषणा के बाद समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान के गढ़ माने जाने वाले रामपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी नेता जयाप्रदा को जंग जीतने का भरोसा है। जयाप्रदा ने शुक्रवार को महिला सम्मेलन में गाना गाकर महिला मतदाताओं में जोश भरने की कोशिश की। रामपुर में होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा का प्रचार-प्रसार पूरे जोरों पर है और पार्टी ने रामपुर में मतदाता जागरूकता बाइक रैली भी निकाली।
वहीं जया प्रदा ने महिला सम्मेलन में गाना गाया 'जीत जाएंगे हम.. तू अगर संग है।' जया प्रदा के इस गाने के कई मायने निकाले जा रहे हैं। रामपुर के उत्सव पैलेस में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया था जहां अभिनेत्री और बीजेपी नेता जयाप्रदा ने महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए गाना गाया। उनके इस गाने के दौरान सभागार में मौजूद महिलाओं ने तालियों से उनका स्वागत किया।