Pro Kabaddi League 2019: Haryana Steelers Vs UP Yoddha | Match Preview | वनइंडिया हिंदी

Views 41

Dominant Haryana Steelers will host UP Yoddha in the opening game of their home leg in the Pro Kabaddi League 2019 Tau Devilal Sports Complex, Panchkula on Saturday (September 28).Haryana Steelers are placed at the third spot in the points table with 11 wins and 5 defeats with 59 points. UP Yoddha, on the other hand, are seated at number six with 9 wins and six.

प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के 111वें मैच में हरियाणा स्टीलर्स की टीम यूपी योद्धा के खिलाफ अपने घरेलू लेग की शुरुआत करेगी। हरियाणा और यूपी के बीच यह मैच पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार को भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने अब तक खेले 17 मैचों में 11 अंक हासिल किए हैं और टीम 59 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है। हरियाणा को इस सीजन में 5 हार मिली है, जबकि ए मैच टाई हुआ है। वहीं यूपी योद्धा की टीम 17 मैचों में 9 जीत दर्ज की है और 53 अंकों के साथ छठे नंबर पर मौजूद है।

#ProKabaddiLeague2019 #HaryanaSteelers #UPYoddha #MatchPreview

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS