बॉलीवुड डेस्क. 'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी फिल्मों में काम करके कार्तिक आर्यन यंग जनरेशन के बीच काफी पॉपुलर हो गए हैं। हाल ही में उनके घर के बाहर कुछ फैन्स उनकी एक झलक पाने के लिए पहुंचीं। कार्तिक ने उन्हें निराश नहीं किया और बाहर आकर सबसे मिले, इसी दौरान एक फीमेल फैन ने उन्हें घुटने के बल बैठकर प्रपोज कर दिया। कार्तिक ने उस फीमेल फैन से काफी देर बात की और उसके साथ सेल्फी क्लिक करवाकर गले लगा लिया।