Imran Khan supported Osama bin Laden, shelters 130 UN designated terrorists: India slams Pak at UN again.
शुक्रवार को UNGA में पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान के आरोपों का भारत ने करारा जबाव दिया है. सुयंक्त राष्ट्र में भारत की प्रथम सचिव विदिशा मैत्रा ने कहा कि इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र के मंच का गलत इस्तेमाल किया है. उन्होंने कहा कि इमरान खान का भाषण नफरत से भरा है. उन्होंने इमरान खान के भाषण को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
#UNGA #UN #Pakistan #InranKhan #PMModi #RightToReply