India Test vice-captain Ajinkya Rahane said he finds it "hard to see a special talent like Rohit [Sharma] sitting out" and backed him to come good as an opener in the longest format. “I don’t know yet whether Rohit will open the innings. If he does, I will be happy for him. I said in West Indies also, it is hard to see a special talent like Rohit sitting out,” Rahane was quoted as saying during a promotional event.
लिमिटेड ओवर की तरह रोहित शर्मा का टेस्ट करियर चमक नहीं पाया. या यूँ कहिये कि रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में अपनी छाप नहीं छोड़ सके. हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में हिटमैन ने शानदार आगाज किया था. अपने डेब्यू टेस्ट में ही विंडीज के खिलाफ 177 रनों की पारी खेलकर रोहित ने इतिहास रच दिया था. मगर, ये सिलसिला ज्यादा लंबा नहीं चल सका. और वह बहुत जल्द ही टेस्ट टीम से ड्रॉप हो गये.
#AjinkyaRahane #RohitSharma #INDvsSA