father-murdered-his-innocent-daughter
कुरुक्षेत्र। हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में एक बाप ने महज इसलिए अपनी मासूम बेटी की हत्या कर दी कि वो बेटी के स्कूल की फीस जमा नहीं कर पा रहा था। आरोपी की पत्नी की शिकायत के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी का नाम जसबीर सिंह है और वह आर्थिक तंगी से परेशान चल रहा था। आठ महीने से जसबीर सिंह के पास कोई नौकरी भी नहीं थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला कुरुक्षेत्र के लाडवा थाना अंतर्गत गांव दबखेड़ा का है। हरजिंदर कौर ने थाना लाडवा में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी छह वर्षीय बेटी असमीत कौर लाडवा के एक स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ती थी। उसका पति प्राइवेट नौकरी करता था, लेकिन 8 महीने पहले नौकरी छूट गई। पुलिस से शिकायत में उसने कहा कि जब भी वह अपनी बेटी की स्कूल की फीस जमा करने के लिए कहती थी तो उसका पति गुस्सा हो जाता था। इसी तरह गुस्साए पिता ने बेटी का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया।