Dr. Kafeel Khan has been discharged by the inquiry committee in the death of more than 60 children killed due to lack of oxygen at the famous BRD Medical College in Gorakhpur. 60 children were killed, after which Dr. Kafeel was suspended in this case .. 9 people including Dr. Kafeel were accused in this case.
गोरखपुर के चर्चित बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से मारे गए 60 से अधिक बच्चों की मौत मामले में डॉ. कफील खान को जांच कमेटी ने आरोप मुक्त कर दिया है।यूपी के गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में अगस्त 2017 में ऑक्सीजन की कमी से 60 बच्चों की मौत हो गई थी, जिसके बाद इस मामले में डॉक्टर कफील को सस्पेंड कर दिया गया था.. इस मामले में डॉ. कफील सहित 9 लोगों पर आरोप था.
#GorakhpurBRDTragedy #GorakhpurTragedy #DrKafeelKhan