The Election Commission took a call on National Register of Citizens (NRC) and said that the registered voters left out of NRC will have the right to vote.
चुनाव आय़ोग ने असम में उन लोगों को भी वोट डालने का अधिकार दिया है, जिनका नाम राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) में शामिल नहीं है. हालांकि, एनआरसी लिस्ट से बाहर रखे गए लोगों को ये अधिकार तभी तक होगा, जब तक नागरिक ट्रिब्यूनल उनके खिलाफ कोई फैसाल ना दे. इन सब को 'डी' मतदाता की श्रेणी में नहीं रखा गया है.
#ElectionCommission #NRC #Assam