बॉलीवुड डेस्क. सोशल मीडिया पर इन दिनों #MakeYourMoov चैलेंज ट्रेंड में है। यह चैलेंज #FitIndiaMovement के तहत किया जा रहा है ताकि लोग फिटनेस के प्रति जागरूक हो सकें। सेलेब्स भी चैलेंज में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। मलाइका के बाद रकुलप्रीत सिंह और शक्ति मोहन ने अपने वीडियो शेयर किए हैं। रकुल ने जहां एंटी-ग्रेविटी पुश-अप्स किए तो वहीं
शक्ति मोहन ने स्प्लिट एंड्स के जरिए फिटनेस के प्रति दिलचस्पी दिखाई और लोगों को फिट रहने का सन्देश दिया।