धन धन भ्रमज्ञानी बाबा गम चूक जी के पावन गुरुद्वारा साहिब में वार्षिक धार्मिक समागम करवाया गया। जिसमें नतमस्तक होने अजनाला के पूर्व विधायक बोनी अमरपाल सिंह अजनाला विशेष रूप में पहुंचे उसके साथ ही बोनी अजनाला ने भुआ की कुटिया में भी नतमस्तक हो आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर बातचीत करते हुए बोनी अजनाला ने कहा कि उनका सारा परिवार हर वर्ष वहां नतमस्तक होने आते हैं और यहां से मुंह मांगी मुराद पाते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह नशे को छोड़ अच्छे रास्ते पर चलें और पंजाब को वापिस सोने को छोड़िया बनाए।