भतीजी ने आपने चाचा पर उसके कपड़े फाड़ कर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया

punjab 9 2019-09-25

Views 47

अमृतसर के छेहरटा में एक ऐसा मामला सामने आया है यहा भतीजी ने आपने चाचा पर उसके कपड़े फाड़ कर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है।

जानकारी देते हुए शिव सेना बाल ठाकरे की जिला महिला प्रधान गीता भल्ला ने बताया कि वह अपने मायके घर अपनी माता जोकि ठीक नही थी उसका हाल जानने पुलिस चौकी छेहरटा के पास घर आयी थी।वह घर मे आपनी माता के पास बैठी हुई थी कि बाहर से झगङे होने की आवाज़ आयी। जब बाहर आई तो देखा मेरे भाई के साथ चाचा लड़ रहे थे,जब मैंंने उनको रोकने की कोशिश की तो मेरे चाचा ने मेरे से दुविवहार करते मेरे कपड़े फाड़ डाले।गीता भल्ला ने कहा कि पास 5 कदम पर चौकी है मैने तुरंत जाकर पुलिस को सूचत किया। गीता भल्ला ने बताया कि वह शिवसेना बाल ठाकरे अमृतसर महिला जिला जिला अध्यक्ष है। इस मौके गीता भल्ला के साथ हुई बदसलूकी को लेकर शिव सेना बाल ठाकरे पंजाब यूथ प्रधान संदीप भास्कर पहुंचे और उन्होंने कहा कि हमारे महिला जिला प्रधान गीता भल्ला के आज उसके चाचा की ओर से हाथों पर करते हुए कपड़े फाड़ डाले उसके लिए हमने पुलिस चौकी से छेहरटा में लिखित दरखास्त दे दी है। उन्होंने कहा कि इससे साफ जाहर होता है औरत महफूज नहीं है । उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जल्द महिला गीता भल्ला को इंसाफ नहीं मिला तो वह शिव सेना बाल ठाकरे की और से जगह जगह प्रसाशन खीलाफ़ प्रदर्शन करेंगे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS