हफ्तेभर से इंडोनेशिया के जंगलों की आग ने भयानक रूप ले लिया। आग ऐसी कि जांबी प्रांत का अासमान भी लाल हो गया। यूएन ने कहा- इस इलाके में एक करोड़ बच्चे जोखिम में हैं। स्कूल-कॉलेज बंद हैं, एयरपोर्ट्स को भी बंद कर दिया है। लोग चेहरे के मास्क खरीद रहे हैं। सांस की बीमारियों के इलाज के लिए मदद मांग रहे है। जंगलों की आग को बुझाने के लिए प्लेन से पानी छिड़का जा रहा है। इंडोनेशिया में पिछले 8 महीनों से लगातार कहीं न कहीं आग लग रही है। इससे 328,724 हेक्टेयर जमीन-जंगल खाक हो चुके हैं। धुएं के कारण आंखों और गले में जलन और दर्द की शिकायत बढ़ गई है।