Rohit has led Mumbai Indians to record four Indian Premier League titles and two Champions League Twenty20 titles. With the absence of MS Dhoni from the Indian team for over two months now, skipper Virat Kohli and head coach Ravi Shastri have asked Rohit Sharma to be more vocal on the field while guiding youngsters in the side.
कप्तान कोहली और कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा से मदद मांगी है. जी हाँ, धोनी की कमी को पूरी करने के लिए रोहित से मदद की गुहार लगाई है. चूँकि, टीम के कोच रवि शास्त्री चाहते हैं कि कई फैसलों में उपकप्तान रोहित शर्मा हिस्सा लें. गेंदबाजों से बात करें और उन्हें जरूरी सलाह भी दें. गौरतलब है कि रोहित शर्मा कप्तानी लाजवाब करते हैं. आईपीएल में उन्होंने मुंबई इंडियंस को चार खिताब दिलाए हैं. जबकि टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए रोहित ने निदाहस ट्रॉफी, एशिया कप और कई द्विदेशीय सीरिज भी जितवाए हैं.
#ViratKohli #RohitSharma #RaviShastri