Jharkhand Police की बेरहमी, Anganwadi की महिलाओं को लाठियों से पीटा | Quint Hindi

Quint Hindi 2019-09-25

Views 5

झारखंड के रांची में प्रदर्शन कर रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने डंडे बरसाए हैं. इन महिलाओं के विरोध प्रदर्शन का ये 40वां दिन था. रांची में राजभवन के पास चल रहे प्रदर्शन का ये वीडियो आप देख सकते हैं.

वीडियो में एक भी महिला पुलिसकर्मी नहीं दिखाई दे रही है. साथ ही एक पुलिसकर्मी महिला प्रदर्शनकारी को डंडे से पीटता भी देखा जा सकता है. 25 सिंतबर को क्विंट ने रांची के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल से बात की, तो उन्होंने बताया कि हमने रांची के एसएसपी अनीष गुप्ता को निर्देश दिया है कि पूरे मामले की सही तरीके से जांच करें. उसके बाद हम इस मामले में आगे का कार्रवाई करेंगे.

पूरी स्टोरी पढ़ें: http://bit.ly/2n7HYkR

#Jharkhand #JharkhandPolice #Ranchi #Anganwadi #AnganwadiMahila

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS