अमरोहा. भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन ब्यूरो) मुरादाबाद इकाई ने बुधवार को अमरोहा में अपर जिला सूचना अधिकारी को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी अधिकारी टीम के सामने अपने को पाक-साफ बताने की मिन्नतें करता रहा, लेकिन एसीबी टीम ने उसे घसीटते हुए अपने साथ ले गई। उस पर अमरोहा देहात कोतवाली में केस दर्ज किया गया है।