दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के धनोरा गांव में बीती रात एक परिवार के लिए डर के साए में गुजरी। दरअसल यहां घर के किचन में फन फैलाए कोबरा नजर आया। वैजंतिन साहू नाम की महिला के घर पर सांप की मौजूदगी की खबर पूरे गांव में फैली। रात में करीब 12 बजे ग्रामीणों ने पुलिस से मदद मांगी। खाकी पहने जवान यहां आए सांप को देखा भी, लेकिन हम कुछ नहीं कर सकते कहकर चले गए।