लाइफस्टाइल डेस्क. अल्जेरिया के तातेह लहबीब प्लास्टिक की बोतलों से घर बना रहे हैं। अल्जेरिया के ही रिफ्यूजी कैंप में जन्मे तातेह का कहना है कि जब मैं यहां रहता था तो तेज गर्मी, बारिश और तूफान का सामना करना पड़ता था। कई बार तेज आंधी के कारण छत तक उड़ जाती थी। इसलिए मैं यहां कुछ ऐसा करना चाहता हूं जो यहां रह रहे लोगों को राहत पहुंचाए। इसलिए बोतलों को ईट की तरह इस्तेमाल किया और छत के लिए जिंक शीट लगाई। तातेह अब कई रिफ्युजियों के लिए घर बनाने का काम कर रहे हैं।