गोरखपुर/बदायूं/बरेली. उत्पीड़न, बकाया वेतन व अन्य मांगों को लेकर सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में 102 व 108 सरकारी एंबुलेंस सेवा के कर्मी हड़ताल पर चले गए। इससे अस्पताल में पहुंच रहे मरीजों को कठिनाई हुई है। कर्मियों ने कहा कि, जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, हड़ताल खत्म नहीं होगी। कर्मचारियों ने पायलट प्रोजेक्ट का विरोध किया। कहा कि, 108 के कर्मियों को प्रति केस 100 रुपए और 102 कर्मियों को प्रति केस 60 रुपए मिलेगा। यदि किसी दिन केस न मिला तो उन्हें कुछ नहीं मिलेगा। यह सरासर गलत है।