Watch video: Surat lajpore jail woman caught on camera with bribe
सूरत। गुजरात में सूरत की लाजपोर जेल का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें कैदियों की उनके घरवालों से मुलाकात के लिए 500 रुपए वसूलते देखा जा सकता है। वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला कुछ लोगों को जेल में किसी कैदी से मिलाने के लिए पैसे मांगती है, जब एक उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगता है तो वह उसे रोकती है। महिला खुद को वकील बताती और फिर दांत निपोरते हुए मानहानि का दावा करने की चेतावनी देती है। इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी भी नजर आता है। इस वीडियो को लेकर अभी जेल प्रशासन ने कोई पुष्टि नहीं की है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच कराई जा रही है। उसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल आप देख सकते हैं कि कैसे कुछ लोगों से पैसे मांगे गए।