India's seven-wicket victory in the second game, Virat Kohli led Team India aims to win maiden T20 Series against South Africa at Home Soil. The match will be played at M Chinnaswamy Stadium, Bengaluru. It's the second home of RCB and Indian Skipper Virat Kohli. Team India performed well in Mohali. Bowlers did well and then batsman. Surely, Virat Kohli wouldn't hesitate to go with same playing XI. However, Rahul Chahar might get chance in 3rd T20 match.
तीन मैचों की टी20 सीरिज में टीम इंडिया इस समय 1-0 से आगे है. ऐसे में तीसरा मुकाबला निर्णायक होने वाला है. अगर, साउथ अफ़्रीकी टीम जीत हासिल करती है. तो फिर, सीरिज बराबरी पर रूकेगी. वहीं, भारत अगर ये मैच जीत लेता है या फिर बारिश की वजह से रद्द भी होता है. तो कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया इतिहास रच देगी. बता दें, घरेलू टी20 सीरिज में भारत अब तक साउथ अफ्रीका को हरा नहीं पाया है.
#INDvsSA #Bengaluru #TeamIndia #ViratKohli #PlayingXI