Amit Panghal created history on Friday, becoming the first Indian boxer to enter the summit clash of the men's World Championships, defeating Kazakhstan's Saken Bibbisinov by split decision (3-2) in the semi-final of the flyweight (48kg-52kg) division in Ekaterinburg, Russia.In the gold medal round, Panghal will be up against the Rio Olympic champion in 52kg category, Uzbekistan's Shakhobidin Zoirov, who defeated France's Billal Bennama in the other semifinal. It will be Panghal's first meeting with Zoirov.
भारत के अमित पंघल ने इतिहास रचते हुए बॉक्सिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है, अमित पंघल वर्ल्ड चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष मुक्केबाज हैं. भारत के अमित पंघल मुक्केबाजी वर्ल्ड चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गए हैं, अमित ने शुक्रवार को 52 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के साकेन बिबिसोनोव को 3-2 से हराया, शनिवार को होने वाले फाइनल में अमित का सामना रियो ओलंपिक में स्वर्ण जीतने वाले शाखोबिदीन जोइरोव से होगा. एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुके अमित पंघल ने 52 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के साकेन बिबिसोनोव को 3-2 से हराया।
#AmitPanghal #WorldBoxingChampionships #Indianboxer