#DreamGirlReview #AyushmannKhurrana
https://hindi.webdunia.com/bollywood-movie-review/dream-girl-ayushmann-khurrana-hindi-movie-dream-girl-review-samay-tamrakar-dream-girl-review-in-hindi-119091300057_1.html
आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है जो कि कपिल शर्मा के लिए कई शो लिख चुके हैं। कपिल की शो की सफलता का आंकलन करते समय राज ने संभवत: इस बात पर भी विचार किया होगा कि इस शो में पुरुष, महिला पात्रों में नजर आते हैं और यह बात दर्शकों को बेहद अच्छी लगती है।
राज शांडिल्य और निर्माण डी. सिंह द्वारा लिखी इस फिल्म में कॉमेडी की भरपूर गुंजाइश थी क्योंकि यह आइडिया अनोखा है, लेकिन इस आइडिए का पूरी तरह दोहन नहीं हो सका। फिल्म की शुरुआत तेज और अच्छी है। करम का पूजा बनने तक सफर अच्छा लगता है, करम और उसके पिता (अन्नू कपूर) वाला ट्रेक बेहतरीन है। इसके बाद उम्मीद जागती है कि यह फिल्म और हंसाएगी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता।
राज शांडिल्य का निर्देशन औसत से बेहतर है। उन्हें कलाकारों का अच्छा साथ मिला इसलिए उन्होंने एक ठीक-ठाक फिल्म बना डाली। अच्छी बात यह रही कि उन्होंने फिल्म को फूहड़ नहीं होने दिया। आयुष्मान खुराना लगातार ऐसी फिल्म कर रहे हैं जो लीक से हटकर हैं। ड्रीम गर्ल में भी वे स्क्रिप्ट से ऊंचे उठ कर अभिनय करते नजर आए और उन्होंने काफी हद तक फिल्म को बचा लिया।
'ड्रीम गर्ल' में अनोखे आइडिए का पूरी तरह फायदा नहीं उठाया गया है, बावजूद इसके कुछ नवीनता के कारण यह फिल्म 'वन टाइम वॉच' है।