अगर आप बॉलीवुड सितारों को एयरपोर्ट पर नोटिस करने का शौक रखते हैं, तो आपको यह ज़रुर पता होगा इनमें आमिर खान अलग ही नज़र आते हैं। दरअसल आमिर खान जब भी कही लंबी दूरी की यात्रा करते हैं उनके हाथों में एक ब्लु पिलो ज़रुर होता है। आमिर ने इस पिलो का रहस्य बताया।