इंसानों का सिटी स्कैन होना तो आम बात है, लेकिन किसी जानवर का सीटी स्कैन किया जाए, तो ये हैरान करने वाली बात होगी। और आश्चर्य की बात ये है कि ये घटना विदेश की नहीं बल्कि भारत की है। ओडिशा के भुवनेश्वर में 8 फीट लंबे एक अजगर का सीटी स्कैन किया गया। उसे भुवनेश्वर से 130 किलोमीटर दूर क्योंझर जिले के आनंदपुर से गंभीर हालत में बरामद किया गया था।