लड़की के रूप में पैदा होकर जवानी में वो मर्द बन जाती है। ये सुनकर आपको अजीब लग रहा होगा लेकिन ये खबर सच है। हे रहस्यमयी घटना घटित हो रही है एक कैरीबियाई गांव में, जहां के बच्चे लड़की के रूप में पैदा होते है लेकिन जैसे ही प्यूबर्टी में पहुंचते हैं, उनका शरीर लड़के में बदल जाता है।