अर्जुन कपूर और वरुण धवन को बचपन से ही बेहतरीन दोस्तों के रूप में जाना जाता है। कोई आश्चर्य नहीं कि दोनों को कई बार एक ही रोल के ऑफर मिल जाते हैं। मोहित सूरी की हॉफ गर्लफ्रेंड पहले वरुण धवन को ऑफर की गई थी। वरुण जिसे या तो डेट इश्यू या पसंद न आने के कारण नहीं कर सके। अर्जुन ने इस भूमिका को स्वीकार कर लिया और फिल्म अच्छी खासी चल भी गई। अब आता है कहानी में मोड़।