पिछले कुछ समय से बॉलीवुड की फिल्मों में गुजरे जमाने के हिट गानों को नया रूप देकर शामिल के चलन सामने आया है। ताजे उदाहरण हैं शाहरुख खान की रईस का 'लैला मैं लैला', फिल्म ओके जानू का 'हम्मा हम्मा', काबिल का 'सारा जमाना'। यह ट्रेंड अजय देवगन की आने वाली फिल्म बादशाहो में भी अपनाया गया है।