करण जौहर अपनी सफल फिल्म स्टुडेंट ऑफ द ईयर का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। पहले भाग में उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और आलिया भट्ट को मौका दिया था और आज तीनों सफलता के साथ बॉलीवुड में खड़े हैं। करण अब दूसरा भाग बबनाने के लिए उतावले हैं और इस बार निर्देशन की बागडोर पुनीत मल्होत्रा के हाथों होगी। इस फिल्म के लिए टाइगर श्रॉफ फाइनल हो चुके हैं।