अद्‍भुत डांस : इच्छाधारी नाग-नागिन! ‍

Webdunia 2019-09-20

Views 3

नाग-नागिन को देखकर या तो व्यक्ति सिहर उठता है या फिर उसे किसी पुरानी फिल्म का दृश्य याद आ जाता है। इंदौर की कान्ह नदी (खान) में कई लोगों ने नाग-नागिन के इस प्रणय दृश्य को करीब से देखा और इसके वीडियो भी बनाए। नाग-नागिन का का यह जोड़ा करीब 5 मिनट तक अठखेलियां करता रहा। कुछ लोगों का तो यह भी मानना था कि यह इच्छाधारी नाग-नागिन का जोड़ा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS