वर्ष 2012 में धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा देओल ने भरत तख्तानी से विवाह रचाया था। शादी के पांच वर्ष बाद अब ईशा देओल गर्भवती हैं। वे इस वर्ष के अंत में बच्चे को जन्म देंगी। यह खबर सुन कर धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी बेहद खुश हैं। ईशा के प्रेग्नेंट होने की खबर न तो हेमा और न ही धर्मेन्द्र ने बताई।