केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने रामजस कॉलेज में हुए घटनाक्रम पर सोमवार को कहा कि देश जब-जब कमजोर पड़ा है उस पर विदशी हमले हुए हैं। कारगिल युद्ध में मारे गए सैनिक की पुत्री और लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा गुरमेहर कौर के इस बयान पर कि उसके पिता को पाकिस्तान ने नहीं बल्कि युद्ध ने मारा है, रिजिजू ने ट्वीट कर कहा कि वह नहीं समझ पा रहे कि इस बच्ची के दिमाग में ऐसा जहर कौन भर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत ने कभी किसी पर हमला नहीं किया, लेकिन जब-जब देश कमजोर पड़ा है, उस पर हमले हुए हैं।