'संडे हो या मंडे, रोज खाएं अंडे' ये कहावत हम बरसों से सुनते आए है, क्योंकि अंडे में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है। लेकिन अब ये खबर सुनकर आप अंडे खाने से तौबा न कर लें? इन दिनों बाजार में प्लास्टिक के अंडे बिकने की खबरें आ रही हैं।
कोलकाता में एक महिला ने जब पार्क सर्कस बाजार से खरीदे अंडे तवे पर डाले तो वे प्लास्टिक की तरह पिघलने लगे। जब महिला को संदेह हुआ तो उन्होंने अंडे को आग से जलाकर भी देखा। महिला की शिकायत से हरकत में आए कोलकाता नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने प्लास्टिक से बने अंडों की बिक्री के जांच के आदेश दिए।