प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस समय यह घटना घटी तब प्राणी संग्रहालय में करीब दो हजार दर्शक मौजूद थे। हड़कंप मचते ही इन्हें जैसे तैसे चिड़ियाघर से बाहर निकाला गया। प्राणी संग्रहालय के गेट बंद कर दिए लगभग 80 दर्शक जानवरों के अस्पताल में छिपे थे जिन्हें पुलिस वाहनों में बाहर लाया गया।