प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नोटबंदी का विरोध करने वालों पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि कालाधन रखने वालों को इस बात का दुख है कि उन्हें तैयारी का कोई मौका नहीं मिला। उन्होंने कहा कि नोटबंदी का विरोध आम आदमी नहीं बल्कि वे
लोग रहे हैं, जिन्होंने संविधान का दुरुपयोग कर देश को भ्रष्टाचार में डुबो दिया। नोटबंदी को लेकर उन्हें संसद के अंदर और बाहर घेर रहे लामबंद विपक्षी दलों को निशाने पर लेते हुए मोदी ने कहा कि इसका विरोध इसलिए नहीं हो रहा है यह बिना तैयारी के लाया गया, दरअसल विरोध इसलिए है कि तैयारी का समय नहीं दिया गया। यदि तैयारी के लिए 72 घंटे का समय दे दिया गया होता तो मोदी की वाहवाही होती।
मोदी ने कहा कि यह देश बहुत बड़ा है और फैसला भी बड़ा है, इसलिए लोगों को कठिनाइयां आ रही हैं। सबको मिलकर आम लोगों की कठिनाइयां दूर करने में मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षणों में भ्रष्टाचार के मामले में भारत अग्रिम पंक्ति
वाले देशों में शुमार होता है, जिससे सिर शर्म से झुक जाता है। सिर गर्व से ऊंचा करने के लिए प्रधानमंत्री ने नोटबंदी के महायज्ञ में सबसे आहुति देने का आह्वान किया। दूसरी ओर आज भी संसद में कामकाज नहीं हो सका।