प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष के विरोध पर चिंता व्यक्त करते हुए शुक्रवार को कहा कि पहले विपक्ष, सत्तापक्ष के घोटालों को उजागर करने के लिए ईमानदारी के पक्ष में आंदोलित होता था, लेकिन आज सत्तापक्ष देश की खातिर भ्रष्टाचार एवं कालेधन के विरुद्ध मुहिम चला रहा है और विपक्ष इसके विरोध में खड़ा है।
भाजपा संसदीय दल की बैठक में मोदी ने पार्टी सांसदों को संबोधित करते हुए विपक्ष के रवैए पर तीखे प्रहार भी किए। उन्होंने देश की जनता से डिजिटल अर्थव्यवस्था को अपनाने की अपील की और कहा कि लोग इसे अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं। इससे कालाधन सदा के लिए खत्म होगा और पारदर्शिता आएगी। बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने बताया कि नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में करीब 45 साल पहले वांगचू कमेटी ने नोटबंदी की सिफारिश की थी और कहा था कि अभी नोटबंदी की जाए तो देश को फायदा होगा। उस समय इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं। उन्होंने कहा कि इस सिफारिश को 45 साल बाद हमने इसे स्वीकार किया। इसी तरह से 1988 में राजीव गांधी सरकार बेनामी संपत्ति के खिलाफ कानून लेकर आई लेकिन 25 साल तक उसे अधिसूचित नहीं किया और न ही नियम बनाए।