छोड़ा भाजपा का साथ, बीएमसी चुनाव अकेले लड़ेगी शिवसेना | Shiv Sena On Alliance With BJP

Webdunia 2019-09-20

Views 0

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को ऐलान किया कि नगर निगम चुनावों में उनकी पार्टी अकेले उतरेगी। हालांकि उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं बताया कि राजग सरकार में उनका दल गठबंधन सहयोगी बना रहेगा या नहीं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भाजपा के साथ कोई भी रहे लेकिन राज्य में परिवर्तन आएगा। वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। उद्धव ने शिवसेना के कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए अपने आक्रामक भाषण में खाद्यी ग्रामोद्योग के कैलेंडर में महात्मा गांधी की
तस्वीरें नहीं छापने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर प्रकाशित करने के मुद्दे को भी उठाया। उपनगर गोरेगांव में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की सभा को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा, 'मुझे भाजपा के किसी वरिष्ठ नेता का फोन नहीं आया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS