अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के चार दिन बाद डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंगलवार रात फोन पर बातचीत की। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक और रक्षात्मक सहयोग को मजबूत करने पर बल दिया। मोदी और ट्रंप ने आतंकवाद के खिलाफ जंग में साथ खड़े रहने का संकल्प किया। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बातचीत की। मोदी पांचवें विदेशी नेता हैं जिनसे अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करने के बाद ट्रंप ने फोन पर बात की है। व्हाइट हाउस ने बातचीत का ब्यौरा देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ फोन पर बातचीत के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका, भारत को अपना सच्चा दोस्त और विश्व में व्याप्त चुनौतियों से निपटने में अपना साझेदार समझता है।' ट्रंप ने कहा कि वे साल के आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका में स्वागत करने को उत्सुक हैं।