यामी के बचाव में उतरे रितिक रोशन | Hrithik dismisses rumours about Yami Gautam!

Webdunia 2019-09-20

Views 2

रितिक रोशन की फिल्म 'काबिल' लंबे समय से चर्चा में है। जल्दी ही फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज होने वाला है जिसका रितिक के प्रशंसक इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में रितिक के साथ यामी गौतम हैं। दोनों पहली बार साथ काम कर रहे हैं। लम्बे समय से कहा जा रहा है कि यामी का फिल्म में रोल छोटा है। कैमियो का विस्तार इसे बताया जा रहा है। आखिरकार रितिक को यामी के बचाव के लिए आना ही पड़ा। ट्वीटर पर उन्होंने इसे बकवास बताया है। रितिक के अनुसार यामी का रोल लंबा है और अब इस तरह की बातें बंद होनी चाहिए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS