'दंगल' के सैटेलाइट राइट्स को ज़ी द्वारा 75 करोड़ रुपये में खरीदने की बात सामने आई है। इतनी ऊंचे दाम आज तक किसी भी फिल्म को नहीं मिले हैं। आमिर की 'धूम 3' को इस अधिकार के बदले में 65 करोड़ रुपये मिले थे। आमिर ने अपना ही कीर्तिमान ध्वस्त करते हुए नया कीर्तिमान बना दिया है।