अगले वर्ष हो रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले धर्मनिरपेक्ष शक्तियों और समाजवादियों के व्यापक गठबंधन हेतु सपा द्वारा अपने 25वें स्थापना दिवस कार्यक्रम के जरिए प्रमुख नेताओं को एक मंच पर लाने के प्रयासों के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन के सवाल पर कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी जब एक साथ आएंगे तब महागठबंधन होगा।
गौरतलतब है कि उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन की तैयारी चल रही है। एक ओर जहां भाजपा विरोधी सभी पार्टियों के पास मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों के चेहरे तय है वहीं भाजपा ने अभी इस संबंध में कोई खुलासा नहीं किया है। हालांकि करीब दो करोड़ रुपए की लागत से बने हाई टेक लक्जरी बस पर सवार होकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चुनावी यात्रा पर जरूर निकल रहे हैं, लेकिन उनकी पार्टी ने गृह कलह के कारण अभी तक उन्हें मुख्यमंत्री पद का अधिकृत उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।