नकदी की कमी की दिक्कत को कम करने के लिए सरकार ने गुरुवार को कुछ पेट्रोल पंपों पर डेबिट कार्ड स्वाइप के जरिये 2,000 रुपए तक की नकदी निकालने की मंजूरी दे दी। यह सुविधा देश के 2,500 पेट्रोल पंपों पर उपलब्ध होगी। इस कदम से उन लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है जो बैंकों, पोस्ट ऑफिस और एटीएम के बाहर कतार में खड़े हैं। एक अधिकारी ने कहा, 'यह फैसला लिया गया कि कुछ पेट्रोल पंप जहां पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीन पहले से उपलब्ध हैं, वहां इस मशीन में डेबिट कार्ड स्वाइप कर एक व्यक्ति एक दिन में 2,000 रुपए तक की नकद राशि निकाल सकता है। पीओएस मशीन का इस्तेमाल आम तौर पर डेबिट या क्रेडिट कार्ड से धन के हस्तांतरण के लिए किया जाता है। सूत्रों के मुताबिक यह सुविधा 24 नवंबर के बाद भी जारी रहेगी। गौरतलब है कि 24 नवंबर तक पेट्रोल पंप 500 और 1000 रुपए के नोट स्वीकार करेंगे। तेल कंपनियों के इस कदम से बैंकों में लंबी कतारें कम होने की उम्मीद है। हालांकि आज से बैंकों में अब पुराने नोटों को बदलने की सीमा 4500 से घटाकर 2000 रुपए कर दी गई। बाकी पैसे खाते में जमा होंगे। इस बीच चीनी मीडिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 500 और 1,000 रुपए के नोट बंद करने का बड़ा फैसला महज खराब पक्षपातपूर्ण षड्यंत्र या महंगा राजनीतिक मजाक बनकर रह जाएगा यदि वह इसके बड़े-बड़े वादों को पूरा करने में असफल रहे।