आमिर खान के नाम पर बॉलीवुड में एक अनोखा रिकॉर्ड है। 100 करोड़, 200 करोड़ और 300 करोड़ क्लब की पहली फिल्म उनके ही नाम है या यूं कहें कि उनकी फिल्मों के जरिये ये क्लब खुले हैं। गजनी ने सौ करोड़ क्लब की, 3 इडियट्स ने 200 करोड़ क्लब की और पीके ने 300 करोड़ क्लब की शुरुआत की थी। अब आमिर की नजर 400 करोड़ क्लब पर है। आमिर चाहते हैं कि 400 करोड़ क्लब की पहली फिल्म भी उनकी ही हो।