हाल ही में भोपाल की केन्द्रीय जेल से फरार हुए सिमी के आठ आतंकवादियों से मध्यप्रदेश पुलिस की मुठभेड़ पर एक ऑडियो टेप ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। इस ऑडियो में कथित तौर पर मुठभेड़ में शामिल पुलिसकर्मियों की बातें सुनाई दे रही हैं। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह तो इस मुठभेड़ को पहले ही फर्जी करार दे चुके हैं। हालांकि राज्य सरकार ने आतंकवादियों के भागने और बाद में पुलिस मुठभेड़ में उनकी मौत की घटना की न्यायिक जांच कराने का आदेश दे दिया है।
टेप में एक व्यक्ति यह कहते हुए सुना जा सकता है कि दूसरी ओर से फायरिंग शुरू हो गई है। वह पुलिसवालों को पोजिशन लेने के लिए कहता है। उन लोगों को घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस टीम से संवाद के लिए वायरलेस सेट का कम इस्तेमाल करने
और मोबाइल फोन का प्रयोग करने को कहा गया। टेप में एक व्यक्ति यह भी कह रहा है कि घेर के कर दो पूरा काम तमाम। इस ऑडियो विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।