रणबीर कपूर को लेकर संजय दत्त पर फिल्म राजकुमार हिरानी बना रहे हैं। संजय दत्त ने कई शादियां की हैं और इसके लिए हीरोइनों की तलाश की जा रही है।संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा की भूमिका में सोनम कपूर दिखाई दे सकती हैं। सोनम से लगातार बातचीत चल रही है और वे संभवत: हां ही कहेंगी। संजय दत्त की वर्तमान पत्नी मान्यता का रोल कंगना रनौट को निभाने को मिल सकता है। संजय दत्त के पिता के रोल में आमिर खान को लिए जाने की चर्चा है।