सुरक्षाबलों ने बारमूला के पुराने शहर में तलाशी अभियान के दौरान आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के संदेह में 44 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बड़ी मात्रा में पेट्रोल बम, चीन और पाकिस्तान के झंडे, जैश ए मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा के लेटर पैड बरामद किए गए हैं। सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस, बीएसएफ और सीआरपीफ के साझा ऑपरेशन में बारामूला के पुराने शहर के दस संवेदनशील इलाकों में ये अभियान चलाया गया। इसके तहत मंगलवार को 12 घंटे के अंदर करीब 700
घरों की तलाशी ली गई। ये अभियान पिछले 100 दिनों के हड़ताल के बाद सबसे बड़ा सुरक्षा बलों का अभियान है। सुरक्षा बलों ने ये कार्रवाई पक्की सूचना के आधार पर की।