हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक ऐसा शिव मंदिर भी है जहां के शिवलिंग पर हर 12 साल में एक बार भयंकर बिजली गिरती है। बिजली के आघात से शिवलिंग चकनाचूर हो जाता है। मंदिर के पुजारी शिवलिंग के अंशों को मक्खन से जोड़कर पुनः लगा देते हैं। शिव के चमत्कार से वह फिर से ठोस बन जाता है, जैसे कुछ हुआ ही न हो।