जम्मू-कश्मीर में रियासी जिले के कटरा में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के निकट भूस्खलन होने से सीआरपीएफ का एक हैड कांस्टेबल बुधवार को शहीद हो गया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि दोपहर के समय मंदिर के गेट नंबर 3 के निकट भूस्खलन होने से यह हादसा हुआ। जवान की पहचान सीआरपीएफ की बटालियन छह के हैड कांस्टेबल हरिंदरसिंह के रूप में हुई है।