उ.कोरिया में भूकंप जैसे झटके, परमाणु परीक्षण का संदेह | North Korea conducts largest nuclear test

Webdunia 2019-09-20

Views 0

दक्षिण कोरिया का कहना है कि उत्तर कोरिया ने शायद आज अपना पांचवा परमाणु परीक्षण किया है। दक्षिण कोरिया के प्राधिकारियों की यह टिप्पणी उत्तर कोरिया के प्युंग्यी..री परमाणु परीक्षण स्थल पर 5.3 तीव्रता के भूकंप का पता चलने के बाद आई है। उत्तर कोरिया आज अपना स्थापना दिवस भी मना रहा है। देश की स्थापना वर्ष 1948 में हुई थी। योनहैप समाचार एजेंसी के अनुसार, सोल की मौसम एजेंसी ने यह भी कहा कि अमेरिका और यूरोप सहित दुनिया भर में भूकंप की जांच करने वालों ने जिस भूकंप का पता लगाया है वह संभवत: उत्तर कोरिया का पांचवा परमाणु परीक्षण था। उत्तर कोरिया ने अपना पहला परमाणु परीक्षण वर्ष 2006 में किया था, जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र उस पर पांच बार प्रतिबंध लगा चुका है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS